Due to its vast reach, unparalleled popularity and foundation of positive values, sport is definitely one of the greatest things man has ever created. It’s also a powerful tool that breaks down all the barriers and helps us feel good about ourselves, both physically and mentally. Sport is quite beneficial for children too: by playing sports children develop physical skills, exercise, make new friends, have fun, learn to be a team member, learn about play fair, improve self-esteem, etc.
अगर आप चाहते है कि आपके बच्चे का विकास स्वस्थ तरीके से हो तो उसके लिए बच्चों के खेल खेलना बहुत ही जरूरी है। अगर आपके बच्चे किसी तरह का खेल नहीं खेलेंगे तो बच्चो के शरीर की विकास अच्छी तरह से नही होगा न ही वह एक्टिव रहेगे। ऐसे में पेरेंट्स होने के नाते आपको यह जानना आवश्यक है कि बच्चों के जीवन में खेल के क्या फायदे हैं। अगर आप बच्चों को उनके बचपन में खेलने से रोक रहे हैं तो वास्तव में आप उनका बचपन उनसे छीन रहे हैं।